government job dealer in BJP : सरकारी नौकरी का सौदागर निकला भाजपा सांसद का रिश्तेदार,  12 लाख रुपये देने का तय हुआ था सौदा, जाति देख कर लिया था रिश्वत !

img

सामान्य जाति से 8 लाख रुपये, पिछड़ा वर्ग से 12 लाख रुपये और अनुसूचित जाती व जनजाति के अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपये लिए जाते हैं

लेखपाल परीक्षा को लेकर दो अभ्यर्थियों ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए है इनका आरोप है कि, साल्वर गिरोह से इनसे लाखों में सौंदा किया था। जिसके चलते इनसे एक अभ्यर्थी ने बारह लाख तो वहीं दूसरे ने परीक्षा पास होने के बाद आठ लाख रुपये देने की हामी भरी थी। वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है आरोपितों के पास जो ब्लू टूथ डिवाइस मिली हैं, वह अब तक की सबसे उच्चतकनीक से युक्त हैं। (government job dealer in BJP)

दोनों आरोपियों को एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया है

हालाकि दोनों आरोपियों को एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की टीम ने गोविंदनगर में जय सिंह पटेल को पकड़ लिया है। पूछताछ में जय सिंह ने यह बताया कि उसके पिता दयाशंकर किसान हैं। वह गांव में एक विद्यालय में प्राइवेट शिक्षक है।कई परीक्षा देने के बाद भी वह एक दो नंबरों से असफल हो जाता था। गांव के युवकों से साल्वर गैंग के बारे में जानकारी दी तो वह विजयकांत के संपर्क में आया। (government job dealer in BJP)

परीक्षा पास होने के बाद 12 लाख रुपये देने का तय हुआ था सौदा

नौकरी लगने के बाद आठ लाख रुपये देने की बात तय हुई थी। वहीं नवाबगंज में एसटीएफ इंस्पेक्टर लान सिंह के नेतृत्व में करण सिंह को पकड़ गया। करण ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह दीपक नाम के साल्वर गिरोह के संपर्क में आया। दीपक के जरिए ही परीक्षा पास होने के बाद 12 लाख रुपये देने का सौदा तय हुआ था। (government job dealer in BJP)

साल्वर ने दी तीन दिन ट्रेनिंग –

दोनों आरोपितों ने बताया कि साल्वर ने परीक्षा से तीन दिन पहले उन्हें ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराई। उन्हें तीन दिन की ट्रेनिंग दी गई, ताकि डिवाइस कैसे काम करती है, इसके बारे में जानकारी हासिल की जा सके। एसटीएफ की मानें तो पहली बार इतनी उच्च तकनीक की ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ में आई हैं। (government job dealer in BJP)

सामान्य जाति से 8 लाख रुपये, पिछड़ा वर्ग से 12 लाख रुपये और अनुसूचित जाती व जनजाति के अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपये लिए जाते हैं इस डिवाइस के दो हिस्से होते हैं। एक हिस्सा कान में लगता है, जिससे दूर बैठा साल्वर परीक्षा के उत्तर बताता है। जय सिंह पटेल ने अपने हाथ में कलावा के नीचे दूसरा हिस्सा छिपाया हुआ था। (government job dealer in BJP)

कान के अंदर लगी डिवाइस वह खुद नहीं निकाल सका और पकड़ा गया

पेपर पूरा करने के बाद बाथरूम में वह उपकरण फेंक आया। हालांकि कान के अंदर लगी डिवाइस वह खुद नहीं निकाल सका और पकड़ा गया। जबकि करण सिंह ने शर्ट के नीचे पहनी टीशर्ट के अंदर बनी एक जेब में एटीएम कार्ड नुमा पतली की डिवाइस में सिम छिपाया हुआ था। साल्वर द्वारा परीक्षा समाप्त होने से 30 मिनट पहले काल कर सवालों के जवाब देने की बात कही गई थी। (government job dealer in BJP)

आरोपित अभ्यर्थी से पूछा खुद प्रयागराज के फूलपुर की सांसद का बताया रिश्तेदार

पुलिस ने जब जय को पकड़ा और पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान पता चला कि वह परीक्षा देने स्कार्पियो कार से आया था। उसके साथ उसका चचेरा भाई और ड्राइवर भी मौजूद था। वहीं कार में भाजपा का झंडा देखकर पुलिस ने आरोपित अभ्यर्थी से पूछा तो उसने खुद का प्रयागराज के फूलपुर की सांसद का रिश्तेदार बताया। पूछताछ में सामने आया है कि साल्वर गिरोह जाति के हिसाब से नकल कराने का ठेका लेता है। (government job dealer in BJP)

Gang Rape: नशा मुक्ति केंद्र में युवती से गैंगरेप, फोटो-वीडियो बनाया, ब्लैलमेल कर भेजा शहर से बाहर

Shankh Ka Mahatva : शंख बजाने से दूर होगी नकारात्मकता, भूलकर भी न बजाए पूजनीय शंख को, जानें पूजा के नियम और महत्‍व  Puja Tips

ITR Verify : क्या आप रिटर्न फाइल कर चुके हैं अगर हां तो इन 6 तरीकों से कर लें वेरिफाई ताकि जल्द मिले आपका रिफंड का पैसा

 Naag Panchami 2022: नागपंचमी कल, सालों बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, इन मुहूर्त में भूलकर भी न करें …, पूजन विधि

 

Related News