CORONA को लेकर सरकार की चेतावनी, अगर किया ये काम तो होगी कार्रवाई

img

नई दिल्ली।। CORONA को रोकने के लिए सरकारों की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही CORONA से जुड़ी अफवाह या गलत डेटा शेयर करने पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मोदी सरकार ने सोशल मीडिया पर CORONA से जुड़ी गलत पोस्ट डालने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया कि कोरोना से जुड़ी गलत खबर सोशल मीडिया पर न डाले, जो ऐसी अफवाह और गलत डेटा सोशल मीडिया में डालेगा, उन पर आईटी एक्ट के सेक्शन 79 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

CORONA के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के 10 से अधिक राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति है, लेकिन सोमवार सुबह जो स्थिति दिखी उसमें कई स्थान पर लोग रोडों पर दिखाई दिए। इसके बाद केंद्र सराकर ने राज्य सरकारों को खत लिखकर लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की है।

पढ़िए-एक बार फिर किया गया संसार के खत्म होने का दावा, रिसर्च में हुआ खुलासा

लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर पीएम मोदी ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने अपील की कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गम्भीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों का सख्ती से पालन करवाएं।

Related News