नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से चावल को लेकर बड़ा निर्णय (Government’s Big Decision) लिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद चावल की कीमत में 200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी राशन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले जान लें लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। दरअसल, सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया है। भारत के इस फैसले से चीन में खाद्य संकट पैदा हो सकता है। वहीं भारत में चावल सस्ते दर पर मिलेगा।
बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते में थोक में चावल की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। हालांकि रिटेल की कीमतों में अभी गिरावट नहीं देखने को मिल रही है, लेकिन जल्द ही रिटेल मार्केट में भी चावल सस्ता हो जायेगा।(Government’s Big Decision)
चेक करें चावल के लेटेस्ट रेट्स
कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार गत दिवस यानी 15 सिंतबर को रिटेल मार्केट में चावल का भाव 38.34 रुपये प्रति किलो था। वहीं, एक महीने पहले चावल का भाव 37.41 रुपये प्रति किलो पर था। (Government’s Big Decision)
भारत है चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश
आपको बता दें कि चीन के बाद में भारत चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारत के चावल का हिस्सा 40 फीसदी है। भारत ने वित्तवर्ष 2021-22 में 2.12 करोड़ टन चावल का निर्यात किया है। इसमें 34.9 लाख टन बासमती चावल था।(Government’s Big Decision)
भारत में न हो चावल की कमी
गौरतलब है कि भारत में चालू खरीफ सीजन में धान फसल का रकबा काफी कम हो गया है। ऐसे में घरेलू मार्केट में सप्लाई बढ़ाने के मकसद से सरकार ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही देश के लोगों चावल की कमी का सामना न करना पड़े। राजस्व विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार, चावल और ब्राउन राइस पर 20 फीसदी का निर्यात शुल्क भी लगाया गया है। (Government’s Big Decision)
Snake Bite: इस शख्स को सांप मानता है अपना दुश्मन, अब तक डंस चुका है 5 बार
Palmistry: हथेली में अगर टूटी हुई है ये रेखा तो प्यार में मिलता है धोखा
--Advertisement--