Coriander Leaves सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है, पहुंचाता है ये पांच फायदे

img

हेल्थ डेस्क। खाने में हरी धनिया (Coriander Leaves) स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ही फायदेमंद है। आज हम आपको हरी धनिया के पांच फायदों के बारे में बताएंगे जिनको जानकर आप भी रोजाना इसका सेवन करने से रह नहीं पाएंगे।

Green coriander

पहले तो हम आपको बताएंगे कि हरी धनिया (Coriander Leaves)  में क्या-क्या पोषक तत्व पाए जाते हैं। आपको बता दें कि हरी धनिया में प्रोटीन, वसा, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल होते हैं। इसके अलावा हरे धनिया में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, थियामीन, पोटोशियम और विटामिन सी भी पाया जाता हैं। अब आइए,जान लेते हैं इसके फायदों के बारे में…

डायबिटीज में फायदेमंद Coriander Leaves

हरा धनिया (Coriander Leaves)  ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए रामबाण माना जाता है। डाइबिटीज रोगियों के लिए हरा धनिया किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है। इसके नियमित सेवन से ब्लड में इंसुलिन की मात्रा को कंट्रोल किया जा सकता है।

पाचन शक्ति बढ़ाने में कारगर Coriander Leaves

हरा धनिया (Coriander Leaves) न सिर्फ पेट की समस्याओं को दूर करने में फायदा देता है बल्कि यह आपकी पाचन शक्ति को बढ़ाने में भी लाभकारी हो सकता है। पेट की समस्याओं जैसे पेट में दर्द होने पर आधा गिलास पानी में दो चम्मच धनिया डालकर पीने से पेट दर्द से राहत मिल सकती है।

एनीमिया से दिलाए राहत

धनिया आपके शरीर में खून को बढ़ाने में तो फायदेमंद होता ही है, साथ ही यह आयरन से भरपूर होता है। इसलिए यह एनीमिया को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है। साथ ही एंटीऑक्सीएडेंट, मिनरल, विटामिन ए और सी से भरपूर होने के कारण धनिया कैंसर से भी बचाव करता है।

आंखों की रोशनी बढ़ाता है

हरे धनिया विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। रोजाना हरे धनिए का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

कोलेस्ट्रॉल को करता है कम

हरा धनिया न सिर्फ खाने को महक देता है बल्कि यह आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में फायदेमंद हो सकता है। हरे धनिए में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। इसके लिए कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित व्यक्ति को धनिया के बीजों को उबालकर इसके पानी को पीना फायदेमंद हो सकता है।

Crime Against Women: शादी के 8 महीने बाद ही विवाहिता को जिंदा जलाया, पति समेत 6 पर मुकदमा 
Related News