Gujarat News : भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने भारतीय समुद्री क्षेत्र में एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है। इसमें 40 किलो हेरोइन (200 करोड़ रुपए कीमत) पकड़े जाने की सूचना है। बोट के पाकिस्तानी चालक दल और बोट को आगे की जांच व कार्रवाई के लिए जाखू लाया जा रहा है।
आईसीजी के निगरानी दल ने पाकिस्तानी बोट को जाखू तट से 33 समुद्री मील दूर इस बोट को पकड़ा। चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात तट से दूर अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नाव से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।
In joint operation, Indian Coast Guard & Gujarat ATS apprehended a Pakistani boat 6 miles inside Indian waters with 40 kgs of drugs valued at Rs 200 cr. Two fast attack boats of ICG caught Pakistani boat 33 nautical miles off Jakhau coast in Gujarat: ICG officials
— ANI (@ANI) September 14, 2022
सड़क के रास्ते पंजाब भेजी जानी थी हेरोइन
एटीएस अधिकारी के मुताबिक, ड्रग्स ले जा रही मछली पकड़ने वाली बोट को कच्छ जिले के जाखू बंदरगाह के समीप तटरक्षक बल और एटीएस की एक संयुक्त टीम ने बीच समुद्र में रोका। इसमें जब्त हेरोइन को गुजरात तट पर उतारने के बाद सड़क मार्ग से पंजाब ले जाया जाना था।
उन्होंने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर हमने पाकिस्तान से रवाना हुई नाव को रोका और 6 पाकिस्तानी नागरिकों को 40 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। जब्त की गई बोट के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारी आज दिन में जाखू तट पर पहुंच सकते हैं।
Read Also :
Health News : कैंसर की चार दवाओं समेत 34 नई दवाएं आवश्यक दवा सूची में शामिल
International News : कतर में 4 साल की भारतीय बच्ची की मौत, जानें पूरा मामला
World: इन दो देशों के बीच भी छिड़ सकती है जंग, झड़प में मरे 100 सैनिक
--Advertisement--