देहरादून। पहाड़ी इलाकों (Uttarakhand) में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को देर रात पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों भारी तो कही हल्की से माध्यम बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को भीषण उमस से कुछ राहत मिली। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बारिश के बाद कोहरा छाया हुआ है।

वहीं, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ (Uttarakhand) में अगले 24 घंटे में तेज बौछार के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गयी है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग से येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर ऋषिकेश में देर रात हुई तेज बारिश कि वजह से सुबह करीब चार बजे रानीपोखरी में बनाया जा रहा वैकल्पिक मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया। यह रास्ता हाल ही में जाखन नदी पर बने मोटर पुल के ढह जाने के बाद सुगम आवागमन के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट की तरफ बनाया गया था। (Uttarakhand)
_462613867_100x75.png)
_1242661757_100x75.png)
_676337477_100x75.png)
_1996842733_100x75.png)
_485506010_100x75.png)