
अजब-गजब॥ यूं तो सांपों को सबसे खूंखार जानवरों में से एक माना जाता है। चाहे लोग कितने भी शक्तिशाली हों, मगर सांप को देखते ही उनके पसीने छूट जाते हैं। वहीं विश्व में एक जगह ऐसी भी है, जहां की युवतियां जहरीले कोबरा का खून चाय-कॉफी की तरह स्वाद ले- लेकर पीती हैं। इसकी वजह जानेंगे तो आप दंग रह जाएंगे।
खबर के मुताबकि, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जहरीले कोबरा सांपों का खून पीने का एक अनोखा चलन है। यहां के अधिकतर इलाकों में कोबरा सांप का खून निकालकर बेचा जाता है और लोग सुबह-शाम टहलते वक्त इसे स्वाद लेकर पीते हैं।
रक्त की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यहां के दुकानदार प्रतिदिन हजारों सांपों को काट देते हैं। कोबरा का रक्त बेचने वाली ये दुकानें शाम के 5 बजे से खुलती हैं और रात एक बजे बन्द हो जाती हैं।
यहां के पुरुष कोबरा का खून अपने स्वस्थ्य को दुरुस्त करने के लिए पीते हैं, तो वहीं औरतें अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए इसे पीती हैं। उनका ऐसा मानना है कि कोबरा का रक्त पीने से स्किन मुलायम व चमकदार होती है।