हिंदुस्तान के लिए कितना कारगर हो रहा है लॉकडाउन, नजर आ रहे हैं ये आंकड़े

img

नई दिल्ली॥ देश-विदेश में कहर बरपा रहे कोविड-19 के मामले रविवार को को हिंदुस्तान में 40 हजार के करीब पहुंच गए हैं। देश में अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंदुस्तान में लॉकडाउन को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए काफी कारगर उपाय के रूप में देखा जा रहा है।

लॉकडाउन के कारण हिंदुस्तान में अन्‍य देशों की तुलना में कम केस सामने आ रहे हैं। हिंदुस्तान में रविवार तक कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा टेस्‍ट किए जा चुके हैं। ऐसे में यदि दस लाख टेस्‍ट कर चुके 5 अन्‍य बड़े देशों की तुलना हिंदुस्तान से करें तो हमारे देश की स्थिति काफी ठीक है।

हिंदुस्तान के अलावा जो 5 अन्‍य देश कोविड 19 के 10 लाख से ज्यादा टेस्‍ट कर चुके हैं, उनमें हिंदुस्तान के लिहाज से संक्रमण के मामले कहीं अधिक हैं। हिंदुस्तान में 39,980 केस हैं। अमेरिका भी 10 लाख टेस्‍ट कर चुका है, वहां संक्रमण के 1,64,620 केस सामने आ चुके हैं। वहीं जर्मनी में 73,522 केस सामने आ चुके हैं। स्‍पेन में 2,00,194 केस सामने आ चुके हैं। तुर्की में कोरोना वायरस 19 के अब तक 1,17,589 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इटली में 1,52,271 मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से हिंदुस्तान की स्थिति ठीक है।

पढि़ए-आरोग्य सेतु ऐप को लेकर बडा़ खुलासा, सिर्फ इतने कोरोना मरीज ही कर रहे इसका इस्तेमाल

Related News