ICC बेन स्टोक्स पर कर सकती है कड़ी कार्रवाई, भरे मैदान में बच्चे के साथ किया था ये शर्मनाक काम

img

लंदन॥ अच्छे और शानदार खिलाड़ी भी कभी-कभी बेवजह आक्रोश का शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच के दौकान वांडरर्स स्टेडियम हुआ। जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी आलराउंडर बेन स्टोक्स ने गुस्से में आकर एक प्रशंसक पर भड़क गए और उसको गाली दे डाली। जिसके बाद आखिरकार स्टोक्स ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। जो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, बेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं मानता हूं कि मैंने जिस तरह रिएक्ट किया, वह अनप्रोफेशनल था और मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं। मैं अपनी भाषा के लिए खासकर दुनिया भर के युवा प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, जो लाइव टेलिकास्ट देख रहे थे। ‘उन्होंने लिखा- ‘पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान अबतक दोनों ही तरफ (इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका) के फैन्स से शानदार सपोर्ट मिला है। इस एक वाकए की वजह से इस सीरीज को खराब नहीं होना चाहिए, जिसे हम जीतने के लिए तत्पर हैं।’

गौरतलब है कि कल मैच के पहले दिन ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बेन स्टोक्स दो रन पर आउट हो गए। महज 2 रन पर आउट होने के बाद स्टोक्स एक दर्शक पर गुस्सा हो गए, बताया जा रहा है कि उन्होंने एक बच्चे गालियां दी थी। लेकिन दो रन पर आउट होने के बाद एक दर्शक ने उनका मजाक उड़ाया तो स्टोक्स ने उन्हें ही चुनौती दे डाली। हालांकि, बेन स्टोक्स ने अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांग ली है।

पढ़िए-इस बल्लेबाज़ को लेकर BCCI और कप्तान कोहली पर भड़के फैन्स, बोले- इसे मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका

Related News