अगर कनाडा के नागरिक अभिनेता अक्षय कुमार हिंदुस्तानी हैं तो सोनिया गांधी क्यों नहीं?

img

नई दिल्ली॥ हम भारतीय क्यों कल्पना चावला, सुनिता विलियम्स, प्रीति पटेल और फिर अक्षय कुमार को अभी भी हिंदुस्तान समझते हैं। मगर सोनिया गांधी को अब तक उनके इटालियन नाम से पुकारते हैं? इस सप्ताह एक बार फिर ‘एंटोनियो माइयो’ नाम का खबरों में कमबैक हुआ। रिपब्लिक चैनल के एंकर अर्णब गोस्वामी ने बिना किसी लिहाज के कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर महाराष्ट्र में हुई मॉब लिंचिंग के लिए निशाना साधा था।

BJP (भारतीय जनता पार्टी) के नेता और समर्थक सोनिया गांधी को विदेशी कहने में एक आनंद सा महसूस करते हैं। सत्ताधारी पार्टी के समर्थन में ख़बरें दिखाए वाले कुछ एंकर भी कांग्रेस अध्यक्ष को विदेशी नाम से घेरते हैं और बार -बार उनके इटालियन कनेक्शन की बात करते हैं।

ताकि उनकी पार्टी और समर्थक देश के हितों के विरूद्ध काम करने वालों के रूप में नजर आएं। अब इस हित का क्या अर्थ है, यही लोग जानते हैं और अर्णब गोस्वामी इस झुंड के अघोषित नेता की तरह नजर आ रहे हैं। ये एक बात कहना शुरू करते हैं और उनके समर्थकों कर्तव्य निष्ठा से उसका पालन करते हैं। भले ही इस वक्त देश नेशनल हेल्थ क्राइसिस से जूझ रहा हो और यहां के बच्चे भूख से मर रहे हों।

पढि़ए-लॉकडाउन हटाने की तैयारी में मोदी सरकार, इस तारीख को करेंगे ये बड़ा ऐलान

हालांकि, अर्णब कभी भी जवाब नहीं देते हैं और ना ही उनके फॉलोअर्स उनसे कभी पूछते हैं कि क्यों सोनिया गांधी जो एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी हैं और देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की अध्यक्ष उनको एक विदेशी नजर आती हैं? अपनी आधे से अधिक जिंदगी हिंदुस्तान में गुज़ारने के बाद भी वो कुछ लोगों की नजरों में हिंदुस्तानी क्यों नहीं हैं? लेकिन कनाडा के नागरिक अक्षय कुमार हिंदुस्तानीय हैं? क्योंकि जब वो कमर्शियल फिल्मों में काम नहीं कर रहे होते तो वो लोकसभा इलेक्शन से पहले पीएम का इंटरव्यू ले रहे होते हैं? उनसे आम कैसे खाते हैं का प्रश्न पूछ रहे होते हैं?

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने अपनी इटालियन नागरिकता छोड़ी, हिंदी सीखी, सारी जिंदगी साड़ियां पहनती रहीं और देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को चलाया, लेकिन फिर भी वो विदेशी हैं? ये प्रश्न तो अब पूछना ही पड़ेगा कि वो आखिर ऐसा क्या करें कि कनाडा के नागरिक अक्षय कुमार की तरह वो भी हिंदुस्तानी समझी जाने लगें।

Related News