img

नई दिल्ली॥ वतन के दुश्मन को हराने से बड़ी देशभक्ति दूसरी नहीं हो सकती। मशहूर शिक्षाविद सोनम वांगचुक को हम देशभक्त नंबर वन की श्रेणी में रख सकते हैं जिन्होंने सरहद पर हिंदुस्तान को आँख दिखाने वाले चीन को बॉर्डर के अंदर निपटाने की योजना बना ली है और सारे देश की जनता से अपील की है कि चीनी सामान का बहिष्कार (boycott chinese products) करो और दुश्मन नंबर वन के दांत खट्टे करो।

CHINA

खबर के मुताबिक, थ्री इडियट्स फिल्म के जीवंत प्रणेता सोनम वांगचुक ने कहा कि हमारा देश अभी मैन्युफैक्चरिंग, हार्डवेयर, वस्तुओं के कच्चे माल, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट और चप्पल-जूते जैसी कई चीजों के उत्पादन के लिये चीन का मुंह देखता है। इसलिए इन चीजों का उत्पादन हमें हिंदुस्तान में करना होगा और कोशिश ये भी करनी होगी कि इनका दाम ज्यादा न हो ताकि आमजन इसे खरीद सकें।

जो महत्वपूर्ण बात वांगचुक ने कही वो सबकी समझ में आने वाली है। उन्होंने कहा कि जब हम इंडियन आर्मी में बना हुआ सामान खरीदते हैं तो उसका रुपया सीधे चीनी सरकार की जेब में जाता है। इन रुपयों से चीन की सरकार बंदूकें खरीदकर हमारे विरूद्ध ही इस्तेमाल करने वाली है। यदि हम अपने देश का बना हुआ सामान जो कि थोड़ा महंगा होता है, खरीदना शुरू करें तो ये पैसा हमारे मजदूर-किसानों के ही कार्य आने वाला है।

पढि़ए-हिंदुस्तान के इस हथियार की रेंज में आधी दुनिया, अगर दब गया बटन तो 2 मिनट में चीन जैसे देश हो जाएंगे तबाह

उनका कहना है कि यदि चीन बिना हथियार के हराना है तो चीनी सामान का बहिष्कार (boycott chinese products) करो। वो खुद पर ठीक हो जाएगा और फिर दुबारा से वो हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगा।

--Advertisement--