दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर हो या छात्र अगर नहीं किया ये काम तो नहीं कर पाएंगे स्पेशल ट्रेन का सफर!

img

नई दिल्ली॥ #LOCKDOWN के कारण कई लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। खासतौर से दिहाड़ी मजदूरों को जो शहरों में दो जून की रोटी कमाते थे पर उनके पास काम धंधा नहीं है। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। दिहाड़ी मजदूरों से लेकर भिन्न-भिन्न प्रदेशों के विद्यार्थी अपने घर वापस जाने की अपील कर रहे हैं।

Worker

ऐसे में मोदी सरकार ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि, वह अपने प्रदेशों के लिए लोगों को वापस बुलाने की तैयारियां शुरू करें। इसी के साथ अब केंद्र सरकार लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेन चलाने पर विचार विमर्श कर रही है। पर इस संकट की स्थिति में रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

फंसे हुए नागरिकों को ये सूचना देनी जरूरी

  • 1- नाम और स्थानीय पता
  • 2- मोबाइल नंबर और घर पर संपर्क सूत्र
  • 3- किस राज्य में कहां पर फंसे हैं
  • 4- आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, जिसमें आपका पूरा पता स्पष्ट रूप से लिखा हो
  • 5- सरकार आपको वापस लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेगी लेकिन चाहें तो आप अपने वाहन का ऑप्शन भी फार्म में चुन सकते हैं।

दूसरे प्रदेश से आपको निकालने से पहले आपकी पूरी तरह से जांच की जाएगी। अगर आप में कोरोना के लक्षण पाए गए तो आपको वापस आने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। वहीं आपके फोन में अरोग्य सेतू ऐप होना आनिवार्य है।

पढि़ए-लॉकडाउन 3.0: जानिए ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

आपको वापस लाते समय राज्य सरकार जो बंदोबस्त करेगी आपको उसी से आना पड़ेगा। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। गंतव्य तक पहुंचने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आपकी जांच करेगी। इसके बाद आपको होम क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं अगर आप रजिस्ट्रेशन के समय कोई सूचना छिपाते या गलत बताते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Related News