Instagram पर बदलनी हैं ईमेल आईडी, तो यहां जानें स्टेप बाई स्टेप

img

इंस्टाग्राम (Instagram) अब लोगों की पसंदीदा ऐप में से एक है। नई सर्विस ने इसे और ज्यादा यूजर्स के अनुकूल बना दिया है। इसके साथ साथ, इंस्टाग्राम रील भी यूजर्स सबसे ज्यादा देखते हैं। यदि आप इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर हैं तो आज का आर्टिकल वाकई में आपकी मदद करेगा।

Instagram

दरअसल, इंस्टा (Instagram) यूज करने के लिए, आपको अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि की जरुरत होती है। कभी-कभी हम ईमेल भूल जाते हैं या किसी और वजह से हमे ईमेल बदलना पड़ता है। तो वहीं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इंस्टा पर ईमेल कैसे चेज करते हैं।

जानें स्टेप बाई स्टेप (Instagram)

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन करें।
  • फिर नीचे दायीं ओर आ रहे प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
  • इसके बाद एडिट प्रोफाइल ऑप्शन और पर्सनल इंफॉर्मेशन सेटिंग्स पर टैप करें। (Instagram)
  • अब ईमेल एड्रेस विकल्प को चुनें, फिर ईमेल आईडी टाइप करें। अब पुष्टि करने के लिए ब्लू टिक आइकन पर टैप करें।
  • उसके बाद, आपको इंस्टा (Instagram) से एक ईमेल कन्फर्मेशन हासिल होगा। तो, आपको अपना ईमेल खोलना होगा और ईमेल आईडी बदलने के लिए पुष्टिकरण बटन पर क्लिक करना होगा। (Instagram)

Shanaya Kapoor की नई तस्वीरों पर आया Ananya Pandey का ऐसा कमेंट कि फैंस लेने लगे मजे

जिनके हाथों में होती है ये लकीर, उन्हें कभी नहीं होती धन दौलत की कमी, देखें आपके हाथ में भी है क्या

Akhilesh Yadav ने बताया, सपा सरकार बनी तो किसान कैसे होंगे कर्जमुक्त

Arunachal Pradesh में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के 7 जवान शहीद

मार्च में इस डेट को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की झुण्ड, टीजर देख आप भी हो जायेंगे कायल

दिल्ली में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बिछाया था जाल

सपना चौधरी ने Western Look में लगाए ठुमका, Video देख बेकाबू हुए फैंस, आप भी देखें

Related News