उत्तराखंड- गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट बांट दिया मानवता का परिचय

img

नैनीताल ।। CORONA के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश के साथ उत्तराखंड में लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में आम जनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिए भवन श्री कालिका मन्दिर समिति ने आज गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट बाटकर मन्दिर समिति ने मानवता का परिचय दिया है।

इस अवसर पर कालिका मन्दिर सदस्य प्रतीक मैन ने कहा कि हर पैकेट में पूरी आलू की सब्जी व खाद्य सामग्री रखी और लोगों को दी है। आपको बता दें कि मन्दिर समिति ने निर्णय लिया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इसी तरह से निरंतर रोज 200 से 250 आदमियों का भोजन बनाकर गरीबों में वितरित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए कालिका मन्दिर सदस्य प्रतीक मैनी ने बताया कि पूरे जिले में कहीं भी या किसी भी परिवार द्वारा भोजन की कमी होती है तो आमजन मानस 9412058589 पर काॅल कर बता सकता है उनके लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कहा गया कि पूरा देश इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है।

पढ़िए-लॉकडाउन की वजह से देश में हुआ ये बड़ा फायदा, आप भी जानेंगे तो कहेंगे सही कहा

सरकार जहां गरीबों को सहायता देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है तो कई समाजसेवी व मन्दिर समितियों ने एक कदम आगे आकर इस कठिन परिस्थितियों में लोगों को खाने व भोजन कराकर मानवता का परिचय दिया है।

Related News