IND vs ENG: इंग्लैंड की खराब शुरुआत, दूसरे दिन लंच तक गिरे इतने विकेट 

img

चेन्नई। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में केवल 39 रनों पर 4 विकेट खो दिए हैं। बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर नाबाद हैं।

Chennai Test-2nd Day-Lunch

पहली पारी की शुरुआत खराब रही (IND vs ENG)

इंग्लैंड के पहली पारी की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ईशांत शर्मा ने रोरी बर्न्स (00) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड को दूसरा झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। 16 के स्कोर पर अश्विन ने डॉम सिबली को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। सिबली ने 16 रन बनाए। 23 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जो रूट (06) को पवेलियन भेज इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।
अश्विन ने 39 के कुल स्कोर पर डेनियल लॉरेंस (09) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। लॉरेंस के आउट होने के साथ ही लंच की घोषणा कर दी गई। (IND vs ENG)

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
रोहित के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए,जबकि रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 4,ऑली स्टोन ने 3, जैक लीच ने 2 और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। (IND vs ENG)
Ind vs Eng 2021: देखें पूरा शेड्यूल, जानें कब-कहां होंगे कितने मैच
Chennai test : भारत की खराब शुरुआत, लंच तक 2 विकेट पर बनाए इतने रन
India Vs England: टीम इंडिया में हुए ये बदलाव, जानें किसे मिली जगह
India vs Australia: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
Ind vs Eng 2021: देखें पूरा शेड्यूल, जानें कब-कहां होंगे कितने मैच
पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए इतने रन, टीम इंडिया में हुए 4 बदलाव

 

India Vs England: ÓñƒÓÑÇÓñ« ÓñçÓñéÓñíÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñÅ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñªÓñ▓Óñ¥ÓñÁ, Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓÑçÓñé ÓñòÓñ┐Óñ©ÓÑç Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓÑÇ Óñ£ÓñùÓñ╣

Related News