निर्दलीय प्रत्याशी का पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर अजीबो-गरीब बयान, कहा पांच साल के दाग को मोदी डिर्जटेंट और शाह लाउण्ड्री…

img

रांची। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी तेज हो चला है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ‘रघुवर दाग’ के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल की भाजपा की सरकार में जो दाग लगा है,उसे ‘मोदी डिटर्जंट। और ‘शाह लाउंडी’ भी नहीं धो पाएंगे।

सरयू राय अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस लेकर नामांकन के लिए निर्वाची कार्यालय पहुंचे थे। उनके जुलूस के रंग में फर्क भी दिखा। सरयू राय के समर्थकों ने भगवा के बदले तिंरगा झंडा थाम रखा था। इससे पहले उन्होंने शहर के मोती लाल नेहरू स्कूल के पास से जुलूस निकाला।

अंग्रेज़ों की जासूस थी यह भारतीय महिला, ब्रिटेन ने किया था सम्मानित

सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम में भाजपा पुराने संघनिष्ठ हैं। उनकी लड़ाई भाजपा या संगठन से नहीं, व्यक्तिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है, ये लड़ाई चुनाव तक नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग जीत जाने तक जारी रहेगी।

उत्तराखंड-अवैध खनन का ऑडियो-वीडियो वायरल, विधायक के आड़े आ रहे दरोगा को किया ट्रांसफर

सरयू राय ने यह भी कहा है कि मजदूरों के हितों में और 86 बस्ती के मालिकाना हक को लेकर आवाज मुखर करेंगे और जनता को बतायेंगे कि क्यों अब तक ये हक उन्हें दिलाया गया, जबकि इसी मुद्दे पर राजनीति की जाती रही।

उधर कांग्रेस के उम्मीदवार गौरव वल्लभ और जेवीएम के प्रत्याशी अभय सिंह ने भी पूर्वी जमशेदपुर के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। गौरव वल्लब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई में प्रोफेसर रह चुके हैं. साथ ही प्रखर वक्ता भी है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार यहां दूसरे नंबर पर थे। इस बार कांग्रेस , झामुमो और राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। पूरे राज्य में कांग्रेस के हिस्से 31 सीटें आई हैं

Related News