कोरोना वायरस के संकट में भारत-चीन ऐसे लिख रहे दोस्ती की मिसाल, मदद को आए साथ

img

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर गहराता जा रहा है, ऐसे में कोरोना वायरस के संकट ने भारत और चीन को एक-दूसरे के और करीब ला दिया है। वायरस के शुरुआती मामले चीन से आने के बाद भारत ने अपने ग्लोबमास्टर विमान से मेडिकल सप्लाई भेजा था और अब पेइचिंग ठीक उसी तरह से नई दिल्ली की मदद कर रहा है।

आपको बता दें कि इस पहल के लिए आगे आए हैं चीन के उद्योगपति जैक मा जो अपने अलीबाबा फाउंडेशन के जरिये भारत को मेडिकल सप्लाई भेज रहे हैं। अब तक वह मेडिकल सप्लाई की तीसरी खेप दिल्ली भेज चुके हैं।यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि भारत और चीन इस साल अपनी कूटनीतिक मित्रता की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहा है।

उधर, भारत में चीनी विदेश मंत्री सुन विडॉन्ग ने कोविड19 से लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, ‘जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन की तरफ से टेस्ट किट के डोनेशन का तीसरा जत्था आज रात दिल्ली पहुंच गया और वह आईआरसीएस को उपलब्ध कराया गया है। भारत और चीन के लोगों के बीच की एकजुटता से हम कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपट सकते हैं।’

जिले के बैंकों का गैर-जिम्मेदाराना रवैया, नही करवा पा रहे उपभोक्ताओं से सोशल-डिस्टेंसिंग का अनुपालन

Related News