India Meteorological Department ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, इन राज्यों के लोग रहें होशियार

img

नई दिल्ली। कड़ाके की ठण्ड से निजात तो फरवरी आते-आते मिल गयी लेकिन फरवरी माह के अंत तक में देशभर में मौसम (India Meteorological Department) में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है, जिसके चलते अब सूरज भी आग उगलने लगा है। उत्तरी भारत के कुछ पहाड़ों क्षेत्रों में इन दिनों बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं उत्तरी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज भी परिवर्तित दिखाई दे रहा है। भारतीय मौसम मंत्रालय द्वारा देश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

India Meteorological Department  - weather report

उत्तर पश्चिम में विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। वहीं, श्रीनगर सहित कश्मीर के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। (India Meteorological Department)

इस राज्य में हो रही भारी बारिश, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम मंत्रालय (India Meteorological Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि कुपवाड़ा जिले के माछिल और जेड-गली क्षेत्रों में एक फिट से ले कर 18 इंच के मध्य बर्फबारी हुई। खबर के मुताबिक गुलमर्ग, बारामुला और सोनमर्ग में 7 इंच तक बर्फबारी शुरू हुई। मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ के कारण उत्तरी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है और साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं।

इस राज्य में अगले 5 दिन तक लगातार हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की आधिकारिक सूचना देते हुए India Meteorological Department (IMD) के अपर निदेशक आनंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली में कल का तापमान सामान्य से 8 डिग्री अधिक था और अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीँ दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के आस-पास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक है।

इन राज्यों में अगले 3 दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में यही उम्मीद है कि 1 और 2 मार्च के आस-पास तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद है। हवा की दिशा बदल चुकी है और पहाड़ों से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।

ÓñòÓÑçÓñ░Óñ▓, Óñ«Óñ╣Óñ¥Óñ░Óñ¥ÓñÀÓÑìÓñƒÓÑìÓñ░ Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñçÓñ¿ Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»ÓÑïÓñé Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¡Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░Óñ┐Óñ ÓñòÓñ¥ ÓñàÓñ▓Óñ░ÓÑìÓñƒ, Óñ«ÓÑîÓñ©Óñ« ÓñÁÓñ┐Óñ¡Óñ¥Óñù Óñ¿ÓÑç 10 Óñ©Óñ┐ÓññÓñéÓñ¼Óñ░ ÓññÓñò….

Related News