नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (India Vs England T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मैच कुछ ही देर में आस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर खेला जाने वाला है। भारत ने ग्रुप 2 को टॉप किया था। वहीं इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 में दूसरे नंबर पर मौजूद थी। ऐसे में आज दोनों देशों की टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि दोनों टीमों की टक्कर टी20 क्रिकेट में बेहद शानदार रही है। (India Vs England T20 World Cup)
भारत और इंग्लैंड (India Vs England T20 World Cup) के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में टॉस भारतीय समय के अनुसार एक बजे होगा, जबकि मुकाबला डेढ़ बजे से शुरू होगा। हालांकि, भारत के लिए ये सबसे बड़ा सवाल होगा कि वे किस प्लेइंग इलेवन के साथ इंग्लैण्ड की टीम से भिड़ेंगे। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा एक कड़ा टी20 मैच देखने को मिलता है।
इसकी गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 मुकाबले देखे गए हैं। (India Vs England T20 World Cup) इनमें से 12 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं 10 मैचों में बाजी इंग्लैंड ने मारी है। आपको बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी उसे फाइनल में खलेने का मौका मिलेगा। इस टूर्नांमेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम को पहले सेमीफाइनल की विजेता पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ना होगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Vs England T20 World Cup)
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन (India Vs England T20 World Cup)
--Advertisement--