img

नई दिल्ली॥ 25 मई से देश में Domestic flight शुरू हो रही है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने फाइनल एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अंतर्गत गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। नए नियम के अनुसार, हवाई अड्डे पर अब पैसेंजर्स को 2 घंटे पहले पहले पहुंचना होगा।

IndiGo

साथ ही अब उन्हें बोर्डिंग पास लेने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह कुछ अन्य चेंजेस किए गए हैं। वही 25 मई से घरेलू उड़ान के लिए इंडिगो ने 21 मई देर रात दिल्ली-भोपाल-दिल्ली सेक्टर पर 25 मई से फ्लाइट्स बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से किराया 4310 रुपए है।

राजधानी दिल्ली से ये उड़ान 25 मई को दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर शाम 3.20 बजे भोपाल पहुँचेगी। वापसी में शाम 4 बजे भोपाल से रवाना होकर यह उड़ान शाम 5.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। भोपाल सेक्टर पर 25 मई से फिलहाल यही इकलौती उड़ान शुरू हुई है। AIR INDIA ने फिलहाल 25 मई के लिए किसी रुट पर बुकिंग शुरू नहीं की है।

पढि़ेए-भारत को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करेगी यह दवा, इस तरीके से बेचने की हो रही तैयारी