केन विलियमसन ने कहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी सभी प्रारुपों में बेस्ट!

img

नई दिल्ली॥ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए विराट को तीनों प्रारुपों में बेस्ट बल्लेबाज बताया।

विलियमसन ने इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों को भी सराहा है। कीवी कप्तान ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का सामना जांचने ओर परखने के साथ ही संयम से करेगी। विलियमसन ने कहा कि यह अनुभव ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करने से बिल्कुल अलग रहेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हार का सामना करना पड़ा था।

विलियमसन ने कहा, ‘इस बार के हालात बिल्कुल अलग हैं। इंडिया के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसने हर हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हम जीत की राह पर लौटना चाहते हैं। हमने उस सीरीज से सबक लिया है लेकिन हम यहां भी अपनी शैली में ही खेलेंगे।’ वहीं पिच को लेकर उन्होंने कहा कि यहां शुरुआत में गेंदबाजों को सहायता मिलेगी पर बाद में बल्लेबाजों के लिए भी यह आसान हो जाएगी। इसमें संतुलन है और सभी को अवसर मिलेगा।

पढ़िए-रॉस टेलर ने कहा- जसप्रीत बुमराह नहीं, इस गेंदबाज की वजह से न्यूजीलैंड में खौफ

विलियमसन ने कहा कि विराट का विकेट महत्वपूर्ण है पर उनकी टीम केवल उन्हीं पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर रही है। इसमें कोई संदेह नहीं कि विराट तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, परन्तु भारत की पूरी टीम ही बहुत अच्छी है। इसलिए हम एक खिलाड़ी को ही निशाना नहीं बना सकते

Related News