बहन को लेने आये साले को बहनोई ने मारी गोली फिर कर ली ख़ुदकुशी

img

कानपुर। नजीराबाद थाना क्षेत्र में बहन को हरदोई से लेने आए साले को बहनोई ने गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने साले को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से तमंचा बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।

suicide kanpur

नजीराबाद के सरोजनी नगर कॉलोनी में रहने वाले अरविंद कुमार गौतम (32) फर्नीचर कारीगर था। उसकी शादी नौ साल पूर्व हरदोई के अतरौली थाना के गांव केसरीपुर निवासी मुन्नीलाल की बेटी पूनम से हुई थी। शादी के नौ साल बाद भी दोनों के कोई संतान नहीं हुई थी। पूर्णबंदी में अरविंद का कामकाज बंद हो गया था। इस बात पर आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता था। कुछ दिन पहले पूनम ने मायके वालों को जानकारी दी थी तो सोमवार शाम उसका 22 वर्षीय भाई अनिल उर्फ छोटू लेने आया था।

प्रणव पांड्या केसः नाबालिग से दुराचार मामले में हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

मंगलवार को मायके जाने के लिए पूनम बैग में कपड़े रखने लगी तो अरविंद से फिर झगड़ा हो गया। अरविंद ने कमरे में छिपाकर रखा तमंचा निकाल लिया और पूनम पर तान दिया। उसने दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया ताकि पूनम बाहर न जा सके। विवाद बढ़ने पर अरविंद ने बीच बचाव करने आए अनिल के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अनिल खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा और पूनम चीख पड़ी। आस-पास लोगों के आने पर पूनम आनन-फानन में भाई को लेकर अस्पताल पहुंची। इस बीच बहनोई अरविंद ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related News