कपिल शर्मा कॉमेडियन और गिन्नी चतरथ की बेटी (kapil sharma daughter) अनायरा आज एक साल की हो गई है। इस मौके पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी तस्वीरें कपिल शर्मा ने सोशल-मीडिया पर शेयर की हैं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेबी अनायरा की बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल (kapil sharma daughter ) ने लिखा, ‘हमारी लाडो के पहले जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया, गिन्नी (kapil sharma wife) और कपिल’।

एक तस्वीर में कपिल शर्मा की माता जी भी बेबी अनायरा (kapil) के साथ दिखाई दे रहीं है। पार्टी की थीम के मुताबिक तीनों ने काली टीशर्ट पर पहनी हुई है, जिसपर अनायरा टर्न्स वन लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर धमाल मचा रही हैं। बेबी अनायरा की क्यूट स्माइल को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और उसे ढेर सारा आशीर्वाद दे रहे हैं। (wife of kapil )
Corona: इस देश के 10 हजार से ज्यादा सैनिकों को दी गई Vaccine, अब 1 लाख लोगों के साथ होगा॰॰॰
इस दिन शुरू होगी The Kapil Sharma Show की शूटिंग, ये एक्टर होगा पहलामेहमान
कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, कही ये बड़ी बात
जब कपिल शर्मा के सेट पर चल रहे शो पर अचानक चली गई लाइट तो दर्शकों ने कपिल के साथ…, देखे Video
द कपिल शर्मा शो को लेकर आई खुशखबरी, फैन्स भी हुए हैरान
अब आप भी बन सकते हैं द कपिल शर्मा शो का हिस्सा, जानिए कैसे
कपिल शर्मा की शादी की पहली तस्वीर सामने आई, दिखा इस कपल का रॉयल अंदाज
कपिल शर्मा अपने शो के लिए इतने लेते हैं इतनी फीस, अर्चना ने किया खुलासा
बड़ी खबर: रंगे हाथ पकडे गए कपिल शर्मा, कॉमेडी शो में पैसे लेकर करते है ये काम
3 त्योहार विशेष ट्रेनों के 24 फेरों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे, बुकिंग कल से
kapil sharma show cast

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)