सियोल॥ नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन को लेकर इन दिनों तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि किम की हालात बहुत गंभीर है वहीं कुछ का कहना की उनका निधन हो चुका है। हालांकि नॉर्थ कोरिया ये साफ कर चुका है कि किम बिल्कुल स्वस्थ हैं। इन अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो देखकर 1 बार के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे। टिकटॉक के इस वीडियो में दिखने वाला शख्स हूबहू किम जोंग उन की तरह है। उसका पहनावा और बोलने का स्टाइल भी उसी की तरह नजर आ रहा है। purinsyogun नाम का ये युवक एक टिकटॉक यूजर है जो किम जोंग उन की तरह दिखता है।
पढि़ए-कोरोना महामारी में बच्चों का पेट भरने के लिए पकाने पड़े पत्थर, बच्चों को॰॰॰
सोशल मीडिया पर उसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि वीडियो में तानाशाह किम का हमशक्ल एक लाल बटन से साथ नजर आ रहा है। लोग इस बटन का मतलब परमाणु के रुप में निकाल रहे हैं।


_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)