दो दिन पहले दिखे थे किम जोंग, अब इस देश पर किया ताबड़तोड़ हमला, चलाई गोलियां

img

सियोल॥ उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के सामने आने के ठीक दो दिन बाद नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया पर गोलीबारी शुरू कर दी। साउथ कोरिया का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार, रविवार की सुबह 7।41 बजे नॉर्थ कोरिया ने सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में साउथ कोरिया की ओर से भी गोलीबारी की गई।

हालांकि, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया की सीमा पर गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। करीब 20 दिन तक किम जोंग उन के बारे में कई अटकलें लगने के बाद एक मई को वे सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए थे।

दक्षिण कोरिया के मिलिट्री प्रमुख ने कहा है कि गोलीबार उस क्षेत्र में हुई है जिसे नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया ने असैन्य क्षेत्र घोषित कर रखा है। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा है कि आगे किसी तरह की घटना से बचने के लिए दोनों देश बातचीत कर रहे हैं। साथ ही हम जरूरी तैयारी भी रखेंगे।

पढि़ए-इस मुस्लिम देश ने किया बड़ा ऐलान, अब हिंदुस्तान के लोग नहीं कर सकेंगे नौकरी

Related News