पटना।। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के परिवार को आज CBI ने बड़ी
रहत दी है। लालू के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को CBI ने
बड़ी राहत दी है। सर्वोच्च न्यायालय में CBI ने एक शपथ पत्र दायर कर यह
स्पष्ट किया कि सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में तेजप्रताप यादव
की कोई भूमिका नहीं है। इस हत्याकांड के एक अभियुक्त मो कैफ के साथ मीडिया
में वायरल हुई उक्त तस्वीर का भी इस हत्याकांड से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
बता दें कि इस बहुचर्चित हत्याकांड के अभियुक्तों में आरोपी कैफ के साथ बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर SOCIAL MEDIA पर खूब वायरल हुई थी। तस्वीर सामने आने के बाद तेज प्रताप की अभियुक्तों से संबंधों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था और विपक्ष ने भी इसको लेकर तेज प्रताप पर जमकर आरोप हमला बोला था।
जेल में पहली बार मिलने गये तेजस्वी ने लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन को लेकर दिया ये बयान
उच्चतम न्यायालय में CBI की तरफ शपथ-पत्र में कहा गया है कि तेज प्रताप यादव के साथ कैफ की उक्त तस्वीर घटना से पहले की है। मालूम हो कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई, 2016 को कर दी गई थी। कैफ को CBI ने 7 अक्टूबर 2016 को अपनी हिरासत में लिए लिया था।
कृपया यूपी किरण की खबरों की अपडेट पाने के लिए ऊपर दिये गये LIKE पर क्लिक करना न भूलें।
सादर,
संपादक-UPKIRAN
राजदेव रंजन हत्याकांड में CBI ने कुल 6 लोगों को मुख्य अभियुक्त बनाया है, जिसमें कुख्यात लड्डन मियां भी शामिल है। इस मामले की जांच CBI कर रही है और केस के कई इस समय आरोपी जेल में बंद हैं।