दिवंगत एक्टर Kader Khan ने लिखे थे अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के ये मशहूर डायलॉग

img

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता और स्क्रीनराइटर कादर खान (Kader Khan) को शायद ही कोई भुला सकता है। कादर खान (Kader Khan) एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फिल्मों में हास्य भूमिकाओं के साथ-साथ विलेन की भूमिका को भी बखूबी निभाया। 22 अक्टूबर,1937 को जन्मे कादर खान (Kader Khan) ने साल 1973 आई फिल्म ‘दाग’ से जब रुपहले पर्दे पर कदम रखा ,तो उनके  शानदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया।

 Kader Khan
Kader Khan

अपनी पहली ही फिल्म में कादर को राजेश खन्ना,शर्मीला टैगोर और राखी के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में कादर खान (Kader Khan) वकील की भूमिका में थे। इसके बाद कादर खान (Kader Khan) ने कई फिल्मों में अभिनय किया जिनमें सगीना, अनाड़ी, बैराग, खून पसीना,सुहाग, याराना, मास्टरजी, खून भरी मांग, प्यार का देवता, जुदाई, जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, सुनो ससुरजी, हो गया दिमाग का दही आदि शामिल हैं।

ये खतरनाक Indian Missile देकर दूसरे देशों को बनाएगा ताकतवर, जानें इसकी खासियत

 

फिल्मों में अभिनय के साथ ही कादर खान (Kader Khan) ने कई फिल्मों के दमदार डायलॉग भी लिखे,जो आज भी काफी मशहूर है। इन डायलॉग्स में ‘तुम्हारी उम्र मेरे तर्जुबे से बहुत कम है, तुमने उतनी दीवालियां नहीं देखीं जितनी मैंने तुम जैसे बिकने वालों की बर्बादियां देखी हैं (जैसी करनी वैसी भरनी)’, ‘दुनिया की कोई जगह इतनी दूर नहीं है, जहां जुर्म के पांव में कानून अपनी फौलादी जंजीरें पहना ना सके (शंहशाह)’, ‘ऐसी मौत मारेंगे कि एक बार मौत को भी पसीना आ जाएगा (हम)’, ‘किसी भी अच्छी चीज को मशहूर होने में वक्त लगता है(सुहाग)’ आदि शामिल हैं।

Pm Kisan: कांग्रेस ने कहा, सरकार छोड़े राजहठ, सुने किसानों की बात

 

कादर खान (Kader Khan) ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। लाखों दिलों पर राज करने वाले कादर खान का लंबी बीमारी के बाद  31 दिसंबर, 2018 को 81 साल की उम्र में  निधन हो गया। उन्होंने अजरा खान से शादी की थी। उनके दो बच्चे शाहनवाज और  सरफराज हैं।

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती थी

 

कादर खान (Kader Khan) को हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए साल 2013 में साहित्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कादर खान के निधन से जहां हर कोई स्तब्ध था,वहीं उनके निधन से अभिनय की दुनिया के एक अध्याय का भी समापन हो गया। कादर खान एक ऐसे अभिनेता थे,जो अपनी फिल्मो में पात्र के अनुसार ढल जाते थे । कादर खान के बेहतर अभिनय और योगदान का  फिल्म जगत  हमेशा ऋणी  रहेगा।

Related News