
नई दिल्ली : छुट्टियों को देखते हुए बहुत से लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लेह लद्दाख आपके लिए सबसे शानदार विकल्प होगा। आप बेहद कम खर्च में यहां की घूम सकते हैं। IRCTC ने लेह लद्दाख के लिए टूर पैकेज निकाला है। इस पैकेज में आपको फ्लाइट से ट्रैवल करने और रहने-खाने के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं।
खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपये
इस पैकेज में आपको सिर्फ 41360 रुपये खर्च करने होंगे। IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज की जानकारी भी दी है। ये टूर पैकेज 6 दिन और 7 रात का है। इसमें आपके सफर की शुरुआत हैदराबाद से होगी। इस पैकेज में आपको लेह लद्दाख की कई शानदार जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आपको बस ये पैकेज बुक करना है और आपके घूमने का सारा इंतजार IRCTC करेगी।
Magical charm of Himalayas, pristine Pangong lake, & more adventure to be unlocked. Book with IRCTCTourism's package starting from ₹ 41360/- pp* . Visit https://t.co/VkYtuiZzpL *T&C Apply@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 17, 2022
दो लोगों के यात्रा करने पर मिलेगी इतनी छूट
इस पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो आपको 46,910 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर दो लोग साथ में सफर करते हैं तो 41,965 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क लगेगा। बच्चों का पेमेंट आपको अलग से करना होगा। अगर तीन लोग सफर करते हैं तो 41,360 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।
पूरी यात्रा के लिए मिलेगा मैनेजर
आपको इस पैकेज में पूरी यात्रा के लिए IRCTC की ओर से टूर मैनेजर मिलेगा। सभी लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे। पूरे टूर का इंश्योरेंस होगा। इस टूर के लिए दिल्ली से हैदराबाद जाने के लिए आपको फ्लाइट का टिकट मिलेगा। सफर में रुकने के लिए आपको होटल की सुविधा भी दी जाएगी।
इस दिन से शुरू होगी यात्रा
आपकी यात्रा की शुरुआत 25 अगस्त 2022 से होगी। इस पैकेज का नाम Leh With Turtuk Ex Hyderabad है। इसमें आपको लेह, नुब्रा वैली, तुर्तुक पैंगोंग झील घूमने का मौका मिलेगा।
--Advertisement--