नई दिल्ली ।। एक बार फिर से एक कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी साबित कर दी हैं। अपने मालिक को ढूंढने के लिए एक पालतू कुत्ते ने ट्रेन से तकरीबन 180 किलोमीटर का सफर तय कर लिया। इस बीच उसने एक रेलवे स्टेशन से ट्रेन भी बदली।
Doberman नस्ल के इस कुत्ते को कुछ वॉलेंटियर्स ने आवारा कुत्ता समझकर उठा लिया था। उन्होंने इस कुत्ते को तब उठाया जब वह बर्मिंघम न्यू स्ट्रीट स्टेशन के पास टहल रहा था।
पढ़िए- ये शख्स अपने आपको समझता हैं यहां का राजा, रहता है रेत के महल में
कुछ समय तक कैद में रखने के बाद वॉलेंटिर्स को कुत्ते के गले में लगी माइक्रोचिप दिखाई दी। इस माइक्रोचिप पर मालिक का नाम और एड्रेस लिखा था, जब उन्होंने कुत्ते को रिहा कर दिया।
इसके बाद कुत्ते ने ट्रेन से सफर करते हुए कई मील की यात्रा की। वॉलेंटियर्स ने एक फेसबुक पेज पर लिखा कि अफसोस की बात है कि माइक्रोचिप पर कोई नंबर नहीं लिखा था। इसलिए हमने उसके मालिक को ढूंढने के लिए बाकी लोगों की सहायता ली। यह फेसबुक पोस्ट काफी वायरल भी हुई।
पढ़िए- ये देश हैं इतने छोटे की पैदल घूम सकते हैं आप, जानिए इन देशों के बारे में
Facebook post पर कुत्ते की तस्वीर देखने के बाद एक महिला ने कमेंट किया कि यह कितना खूबसूरत है। काश यह अपने परिवार से दोबारा मिल पाता। मेरे पास साल 1989 से Doberman dog हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--