img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें विजय किरन आनंद को जिलाधिकारी कुंभ मेला, पुल्कित खरे को जिलाधिकारी हरदोई, प्रकाश बिंदु को जिलाधिकारी मऊ,रविंदर कुमार को जिलाधिकारी कन्नौज,श्रीकांत मिश्रा को जिलाधिकारी औरैया, शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी अमेठी,अमृत त्रिपाठी को जिलाधिकारी शाहजहांपुर, अरविंद मल्लपा बंगारी को डीएम जौनपुर, सर्वज्ञराम मिश्रा को जिलाधिकारी मथुरा,ऋषिरेंद्र कुमार को जिलाधिकारी बागपत की कमान दी गयी है।

www.upkiran.org

वहीँ राकेश कुमार को वीसी वाराणसी प्राधिकरण बनाया गया है। अलखनंदा दयाल से उद्योग बंधु का काम हटा लिया गया है। संतोष यादव को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा, नरेन्द्र कुमार सिंह को अपर निबंधक सोसाइटी, प्रमुख सचिव मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का काम हटा लिया गया है।

विवेक को विशेष सचिव गृह विभाग, आकाशदीप को मिशन निदेशक स्वच्छ भारत, शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा, जगदीश प्रसाद को निदेशक समाज कल्याण,भवानी सिंह खगरौत से एएमडी रोडवेजका चार्ज और अजय चौहान से रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव पद हटा दिया गया है।

पढ़िए- धर्म परिवर्तन को लेकर High Court ने सुनाया ये बड़ा फैसला, अब धर्म परिवर्तन करने से पहले करना होगा ये काम

देवेंद्र पांडेय को निदेशक सूडा, डॉ. अख्तर रियाज को अपर आयुक्त झांसी मंडल, पंकज कुमार से एमडी मेडिकल सप्लाई का काम हटा लिया गया है। नवीन कुमार जीएस को एमडी मेडिकल सप्लाई बनाया, विद्या सागर को अपर आयुक्त फैजाबाद मंडल, अजीत कुमार को मिशन सचिव दिव्यांग कल्याण, पवन कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग बनाये गए हैं।

आशुतोष निरंजन को एमडी पश्चिमांचल विद्युत और सौम्या अग्रवाल को एमडी केस्को बनाया गया है। नरेंद्र पांडेय को सचिव सूचना आयोग, जयप्रकाश सागर को विशेष सचिव पंचायतीराज बनाया गया है।

ÓñçÓñ© Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ¿ÓÑç 15 Óñ©Óñ¥Óñ▓ Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñøÓÑïÓñíÓñ╝ÓÑÇ ÓñÑÓÑÇ ÓñòÓÑüÓñ░ÓÑìÓñ©ÓÑÇ, ÓñàÓñ¼ Óñ¼Óñ¿ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ ÓñòÓÑç Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ«

--Advertisement--