नई दिल्ली।। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है। जिसके चलते देश में इस समय 31 मई तक लॉकडाउन जारी है। वहीँ हिमाचल प्रदेश ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य में कोरोना के मामलों में हो रहे लगातार इजाफे को इसका कारण माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 203 तक पहुंच गई है। तीन मरीजों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है। 63 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है, राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 137 है।
बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है।कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है। देश में सोमवार को यानि 25 मई को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आये। बीते 24 घंटे में 6,977 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,38,845 हो गयी है।
वहीँ मृतकों की संख्या 4,021 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की जान गई है। आपको ये भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में सामने आये नये मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले रविवार को 6767 नये मरीज़ मिले थे। हालांकि, राहत की बात ये है कि 57721 मरीज़ कोरोना को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 41.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
--Advertisement--