पाकिस्तान में हुआ बड़ा हादसा, एक झटके में चली गई इतने लोगों की जान

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तानी सेना का फाइटर जेट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में जेट के दोनों पायलट की जान चली गई है। ये दुर्घटना पंजाब प्रांत में हुआ है और इसके असल वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पाकिस्तानी आर्मी के अनुसार, रुटीन ट्रेनिंग के दौरान फाइटर जेट पूर्वी पंजाब प्रांत में क्रैश हो गया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ जेट में सीनियर पायलट मेजर उमर और स्टूडेंट पायलट लैफ्टिनेंट फैजान मौजूद थे। दोनों ही पायलटों की हादसे में मौत हो गई। आर्मी ने अभी तक हादसे के कारणों के बारे में सूचना नहीं दी है।

हालांकि, ये जरूर बताया है कि क्रैश होने से ग्राउंड पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बीते महीने ही पाकिस्तान एयरफोर्स का एफ-16 फाइटर विमान रिहर्सल के दौरान इस्लामाबाद में क्रैश हो गया था। ये प्लेन पाकिस्तान डे परेड की रिहर्सल कर रहा था और हादसे में विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई थी। बता दें कि एफ-16 वही फाइटर प्लेन है जिसका प्रय़ोग पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के विरूद्ध किया था।

पढ़िए-इस देश में कब्रिस्तानों के बाहर लगी लंबी लाइन, परिजनों को रोने की भी इजाज़त नही

Related News