इन ट्रेनों की टाइमिंग में किया गया बड़ा फेरबदल, देखिए सूची

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट के बीच चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में इंडियन रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे की ओर से जहां ट्रेनों में खाली सीटों की सूची जारी की गई है तो वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव की सूचना भी दी गई है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय सारणी में फेरबदल किया है।

अहमदाबाद से गोरखपुर, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली खास ट्रेनों के स्टेशनों पर रुकने के वक्त में चेंजेस किया है, जो 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं किन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव।

अहमदाबाद से गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नम्बर 09089/09090, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नम्बर 09083/09084 और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नम्बर 02903/02904 के स्टेशनों पर रुकने के टाइम में बदलाव किया गया है।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने देश भर में चल रही दरभंगा एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, संपर्क क्रांति, अवध एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, भोपाल मेल, गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और दूरंतो सहित बहुत सी स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है। आप अपनी यात्रा के मुताबिक, ट्रेनों में खाली सीटों के आधार पर टिकट बुक करा सकते हैं।

पढि़ए-दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने हटाया ये टैक्स

Related News