अभी- अभी- इस मस्जिद में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 14 की मौत

img

लाहौर॥ चोर के घर में चोरी तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने ये सुना है कभी कि आतंकी के घर में आतंकी हमला हो गया है। ये नई कहावत यहां पर आकर बैठती है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में एक मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 21 जख्मी हैं। क्वेटा के डीएसपी अमानुल्लाह भी इस हमले में मारे गए हैं। क्वेटा में सिविल हॉस्पिटल के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल से दी गई सूचना में कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने धमाके की जगह को चारों तरफ से घेर लिया है और सेना पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

पढ़िएः रिहाई के लिए मोदी सरकार से सौदा, जेल से बाहर आते ही अब्दुल्ला को करना होगा ये काम

पाकिस्तानी आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। जिन्होंने मस्जिद में मासूम लोगों को निशाना बनाया, वो कभी सच्चे मुस्लिम नहीं हो सकते।

Related News