img

बीते वित्त वर्ष में इनकम टैक्स के जरिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.63 लाख करोड़ रुपये था। तो वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (नेट डायरेक्ट टैक्स) 13.70 लाख करोड़ रुपये रहा है। खास बात यह है कि ये नेट डायरेक्ट टैक्स देश के 2.24 करोड़ करदाताओं द्वारा एकत्र किया जाता है।

बाकी करदाताओं ने शून्य कर देनदारी दिखाई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इस संबंध में जानकारी पेश की। बीते 5 सालों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

इस साल क्या?

  • इस साल 17 दिसंबर तक 13.70 लाख करोड़ का नेट टैक्स कलेक्शन हुआ है।
  • 6.95 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स
  • पर्सनल इनकम टैक्स से मिले 6.73 लाख करोड़।
  • चालू वित्त वर्ष में 18.23 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन होने की संभावना है।
  • कई लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है। 5.16 करोड़ लोगों ने शून्य कर देनदारी दिखाई।
     

--Advertisement--