img

अहमदाबाद। Husband Wife के बीच आई शादीशुदा प्रेमिका फिर जो हुआ उसे जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे। मामला कुछ इस तरह का है। गुजरात के अहमदाबाद में एक शादीशुदा युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के प्रेम में पागल एक होटल में जन्मदिन मना रहा था। जन्मदिन के दौरान युवक अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर नाराज हो गया और वह अपने घर चला गया। प्रेमी के नाराज होेने पर प्रेमिका भी मनाने के लिए उसके घर जा पहुंची।

I girlfriend between husband and wife

जहां प्रेमी की पत्नी के सामने सामने सारी पोल पट्टी खोलकर रख दी और फिर जिद करने लगी कि अब वो इसी घर में दोनों के साथ रहेगी। इससे परेशान होकर प्रेमी की पत्नी ने पुलिस हेल्पलाइन से मदद मांगी। (Husband Wife)

इस तरह से हुआ था प्यार

विजय और स्नेहा (बदले हुए नाम) अहमदाबाद के थलतेज में रहते हैं। उनकी शादी 3 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विजय की किसी बात पर नाराज होकर स्नेहा अपने मायके चली गई थी। वह 6 महीने तक मायके में ही रही। इसी दौरान विजय की जान पहचान सूरत में रहने वाली ममता (बदला हुआ नाम) से हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों का अफेयर शुरू हो गया। (Husband Wife)

इस ड्रामे में ट्विस्ट तब आया जब इस बात का खुलासा हुआ कि ममता खुद भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। हालांकि, ये बात विजय को पहले से पता थी। दोनों ने अपने अवैध संबंधों की बात सभी से छुपाकर रखी थी, लेकिन झगड़े की वजह से इनका राज सामने आ गया। इस दौरान ममता विजय और स्नेहा के साथ ही उनके घर में ही रहने की जिद पर अड़ गई। (Husband Wife)

स्नेहा के फोन के बाद पुलिस हेल्पलाइन की टीम घर पहुंची। टीम ने ममता को उसके शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने का हवाला देते हुए समझाया। पुलिस ने उसे कहा कि अपने बच्चे के भविष्य के बारे में विचार कर तुम्हें अपने घर लौट जाना चाहिए। काफी समझाने के बाद आखिरकार ममता अपने घर जाने के लिए तैयार हुई। (Husband Wife)

Indian Cricket Team के इस जाने-माने क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, गम में डूबे लोग

--Advertisement--