सपा की Cycle Yatra पर मायावती ने साधा निशाना, ट्वीट कर बोल दी ये बड़ी बात

img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली गयी साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) को बसपा प्रमुख मायावती ने राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क को बसपा ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया लेकिन सपा ने जातिवादी सोच के कारण इसका नाम जनेश्वर मिश्र पार्क रख दिया।

mayavati- Cycle Yatra

मायावती ने गुरुवार सुबह दो ट्वीट किये (Cycle Yatra)

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार सुबह दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धा सूमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है, उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया लेकिन सपा सरकार ने जातिवादी सोच व द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान? (Cycle Yatra)

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीएसपी की प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यहां यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता के बाद सपा को अब जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है यह सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है? (Cycle Yatra)

पेगासस जासूसी मामले में सुनवाई जारी, CJI ने कहा- अगर रिपोर्ट सही तो आरोप सच में गंभीर
निहत्थे परिवार को घेरकर 50 हथियारबंद लोगों ने बरसाई गोलियां, मिनट भर में गिरा दी 6 लाशें
Online Banking वाले जरूर अपनाएं ये टिप्स, नहीं तो खाली हो जायेगा खाता
प्रशांत किशोर का पंजाब CM के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा, बताया ये कारण
हनुमान-मनकामेश्वर मन्दिर और RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला गिरफ्तार
अब अगर Traffic Rules का उल्लंघन किया तो झेलना पड़ जायेगा यह बड़ा नुकसान
भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास : ओलिंपिक में 41 साल बाद जीता मेडल, खुशी से हुईं आँखें नम
Related News