यूपी में मौसम निरंतर करवट बदल रहा है। लेकिन बारिश अभी थमने वाली नहीं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 7 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जनपदों में तूफानी वर्षा तथा कई जनपदों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों में मानसून लगभग खत्म हो जाएगा। कम दबाव वाले इलाके भी नहीं बन सकेंगे। पहाड़ी इलाकों से सर्द हवाओं शुरू हो जाएंगी और हल्की ठंड का आगाज हो जाएगा।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी तीन दिन तक इन कम दबाव वाले इलाकों में हल्की व मध्यम वर्षा की आशंका बनी रहेगी। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कम दबाव वाले क्षेत्र बन रहे हैं। जिसके चलते खतरनाक वर्षा होगी।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ और आसपास के कई जनपदों में शनिवार को लखनऊ वर्षा हुई है। अभी भी इन इलाकों में बादल छाए हुए हैं। आज से मंगलवार तक लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। भिन्न- भिन्न जगहों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। बीती 2 अक्टूबर को लखनऊ में 006.00 मिली बारिश दर्ज की गई।
                    _829108739_100x75.png)
_300443291_100x75.png)
_1526448774_100x75.png)

_220789143_100x75.png)