लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में चल रही मेट्रो, सिर्फ इन लोगों के लिए फ्री सेवा

img

नई दिल्ली ।। CORONA संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जिसके चलते रेल, बसों के चक्के थमें हुए हैं। दिल्ली में भी आम जनता के लिए मेट्रो सर्विसे बंद हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार, पुलिस अफसरों के लिए मेट्रो अब भी चल रही है।

दरअसल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को घर, थाने या बैरक आदि जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए उनके लिए मेट्रो चल रही हैं। इतना ही नहीं 5 मेट्रो लाइनों के सभी स्टेशनों पर ट्रेनें रुक भी रहीं हैं और वहां से पुलिस अफसरों को पिक एंड ड्रॉप भी कर रही हैं। इसमें जो सबसी बड़ी बात है वो यह कि डीएमआरसी मेट्रो में सफर कर रहे पुलिस अफसरों से कोई किराया नहीं वसूल रही है।

पुलिस अफसरों के आई कार्ड देखकर उन्हें मेट्रो स्टेशनों में एंट्री दी जा रही है और उनके लिए एक शेड्यूल भी तैयार किया गया है, जो सभी जिलों और यूनिटों में तैनात पुलिस अफसरों के बीच सर्कुलेट कर दिया है, ताकि पुलिस अफसरों इस शेड्यूल के मुताबिक, ड्यूटी पर आने-जाने की अडवांस प्लानिंग कर सकें।

पढ़िएःदिल्ली मरकज मामले में बोले केजरीवाल के विधायक, कहा- 23 मार्च को रात 12 बजे मैंने पुलिस को बता दिया था कि…

किसी पुलिस अफसर का घर, ऑफिस या ड्यूटी की जगह किसी मेट्रो स्टेशन के आसपास है और उनके पास आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं है, तो वह फ्री में मेट्रो के जरिए आ-जा सकते हैं और यह सुविधा 14 अप्रैल तक जारी रहेगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल इस तरह से बनाया गया है कि सुबह और शाम को, दोनों वक्त सवा 7 बजे से सवा 9 बजे के बीच पुलिस अफसरों को आने-जाने के लिए हर रूट पर कम से कम 2-2 ट्रेनें मिल सकें।

Related News