दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी के करीबी मंत्री ने दिया बड़ा बयान, सोनिया गांधी को लेकर कह दी इनती बड़ी बात

img

नई दिल्ली॥ CAA-NRC को लेकर पूरी दिल्ली जल उठी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फैली हिन्सा में अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, बुधवार को स्थिति सामान्य है और हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में बहुत संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं, होम मिनिस्ट्री खुद पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। NSA अजीत डोभाल भी पल-पल की सूचना ले रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की ‘आग’ पर सियासत भी गरमा गई है। पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। तो वहीं, अब केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार किया है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में कांग्रेस का बयान शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बालाकोट और पुलवामा हमले के समय भी कांग्रेस ने आगे में घी डाला था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कई लोगों ने हिंसा जानबूझकर फैलाई है। कई लोगों ने छतों से पत्थर बरसाए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वीडियो में सब दिख रहा है और वो जांच में सामने आएगा। अभी वक्त शांति और सद्भाव का है।

पढि़ए-दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर सीएम केजरीवाल का सबसे बड़ा कदम, गृह मंत्रालय से की ये मांग

लेकिन सोनिया गांधी की टिप्पणी कई मामलों में अनुचित है। रविशंकर ने कहा कि एक बड़ी पार्टी जिसने 50 साल देश में राज किया है। उसकी अध्यक्ष को जब शांति की अपील करनी थी, वह इस पर राजनीति कर रही हैं। जब-जब कोई बड़े सन्कट का विषय आता है, तो कांग्रेस हर बात पर राजनीति करती है।

Related News