img

Moradabad News : मुरादाबाद में छात्राओं ने एक शिक्षक की घिनौनी करतूत का पर्दाफाश किया है। छात्रा ने अपनी मां से कहा कि हम स्कूल नहीं जाएंगे, सर क्लास में गंदी-गंदी बातें करते हैं। वे शरीर से छेड़छाड़ भी करते हैं। पहले अभिभावक इन शिकायतों को सुनकर समझते थे कि उनकी बेटियां स्कूल जाने के नाम पर बहाना करती हैं। अभिभावक अनजान थे कि स्कूल में गुरु नहीं, गुरु घंटाल इश्तियाक किताबों से हटकर एक गंदा चैप्टर भी पढ़ाता है। आरोपी शिक्षक इश्तियाक दो वर्षों से अपने गंदे चैप्टर को पढ़ाता था। उसकी करतूतों का भांडा कमालपुरी ढकिया मार्ग स्थित जूनियर हाईस्कूल में फूटा तब लोगों की समझ में आया कि इश्तियाक गुरु नहीं कुछ और भी है। (Moradabad News)

प्यार का ककहरा पढ़ाने वाला इश्तियाक चल रहा फरार 

परेशान अभिभावकों के समूह ने शिक्षक की शिकायत की तो अन्य शिक्षकों ने भी आरोपी से दूरी बना ली। गांव की सहमी छात्राओं ने गुरु घंटाल के बंद चैप्टर के पन्नों को खोलना शुरू कर दिया है। बता दें कि प्यार का ककहरा पढ़ाने वाला इश्तियाक फरार चल रहा है। इसके पहले आरोपी मूंडापांडे स्थित एक स्कूल में तैनात था। पुलिस भले ही आरोपी शिक्षक को पकड़ने में देर लगा रही है लेकिन उसकी करतूत अब उजागर हो गई है।

छह लोगों ने दिया बयान

पुलिस ने आरोपी शिक्षक इश्तियाक को पकड़ने के लिए उसकी सीडीआर कॉपी मंगाई है। आरोपी की अंतिम लोकेशन बुधवार को दुलहापुर गांव में थी। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी इश्तियाक के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में छह अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेगी। (Moradabad News)

Read Also :

UP News: कुशीनगर में बच्चा चोर के शक में नेपाली व्यक्ति को लोगों ने पीटा, जांच में जुटी पुलिस

UP News : मायावती बोलीं, किसानों के लिए यूपी सरकार की घोषणा ऊंट के मुंह में जीरा

National Nutrition Month : बच्चों और गर्भवती को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण पंचायत का आयोजन

--Advertisement--