img

नई दिल्ली ।। मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को लेकर बयान दे दिया हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी को ‘प्रधानमंत्री पद का अहंकार’ है और यही कारण है कि मोदी उनके पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3 वर्षों में पीएम मोदी को 30 से अधिक पत्र लिख चुका हूं, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। मोदी को प्रधानमंत्री पद का अहंकार है और यही वजह है कि वह मेरे पत्रों का जवाब नहीं देते हैं।

पढ़िए- फैक्ट्री हादसे सीएम केजरीवाल ने दी घायलों को मद्द, तो BJP मेयर आरोपियों का कर रही बचाव

हजारे ने पहले कहा था कि वह 23 March से आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं. हजारे ने कहा, इस बार ऐसा बड़ा आंदोलन होगा जो पहले कभी नहीं हुआ और यह सरकार के लिए चेतावनी होगी।

इस बार अन्ना जनलोकपाल के साथ-साथ किसानों के मुद्दे भी उठाएंगे। लेकिन 7 साल पहले उठाया गया जनलोकपाल का मुद्दा आज बहुत पीछे छूट गया है। इस सवाल पर अन्ना हजारे का कहना है कि जनलोकपाल बिल को कमजोर करने के पीछे नरेन्द्र मोदी सरकार है।

सरकार ने जनलोकपाल बिल को कमजोर किया है। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा विवाद पर अन्ना का कहना था कि इस अंदरुनी विवाद से लोकतंत्र को खतरा है। इससे ऐसा लग रहा है कि लोकतंत्र रहेगा या नहीं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç Óñ░ÓÑïÓñ£ÓñùÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ«ÓÑüÓñªÓÑìÓñªÓÑç Óñ¬Óñ░ Óñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ Óñ¬Óñ░ ÓñòÓñ©Óñ¥ ÓññÓñéÓñ£, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ‘Óñ¬ÓñòÓÑîÓÑ£Óñ¥ Óñ░ÓÑïÓñ£ÓñùÓñ¥Óñ░’ ÓñòÓÑï…