रेल यात्रियों के राहत की खबर, इस ट्रेन में सफर करना हुआ सस्ता

img

नई दिल्ली ।। रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने प्रीमियम श्रेणी की हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर योजना को खत्म कर दिया है। इससे इन ट्रेनों में सफर सस्ता हो जाएगा। रेलवे ने इन रेलगाड़ियों में शयनयान श्रेणी के कोच लगाने का भी निर्णय किया है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह राहत 35 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियों में लागू होगी, जिनमें फिलहाल केवल एसी- तीन श्रेणी के कोच लगे होते हैं। फ्लेक्सी फेयर के कारण ज्यादातर हमसफर ट्रेनों में सीटें खाली जा रही थीं। कई महीने से रेलवे किराया में कमी किए जाने पर विचार कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है।

पढि़ए-चंद्रयान 2- अचानक विक्रम लैंडर को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, क्योंकि अब इस तारीख को…

इनकी कीमत अब मूल किराये के 1.5 गुना की बजाए 1.3 गुना ही वसूली जाएगी। देश्भर के सभी 35 जोड़ी हमसफर ट्रेनों में अब कम से कम दो स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे। इससे आम लोग कम किराया में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। इलाहाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में शुक्रवार से ही चार स्लीपर कोच लगा दिए गए हैं। इनमें भी फ्लेक्सी फेयर नहीं लिया जा रहा है। साथ ही इलाहाबाद दिल्ली के बीच अब हमसफर एक्सप्रेस की सेवा हर रोज हो गई है।

फोटो- फाइल

Related News