निर्भया केस- दोषी ने मांगी दया, पिता बोले- देरी हुई तो ये नेता होगा जिम्मेदार

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड के अपराधियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका को प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है। बीती रात को ही होम मिनिस्ट्री ने मुकेश की अर्जी प्रेसिडेंट भवन भेजी थी। इस पर प्रेसिडेंट ने तेजी से फैसला लेते हुए चंद घंटों में ही मुकेश की अर्जी को खारिज कर दिया।

16 दिसंबर, 2012 को राजधानी दिल्ली में हुई इस खौफनाक घटना के एक अन्य अपराधी विनय शर्मा की माफी याचिका भी प्रेसिडेंट के पास पहुंची थी, लेकिन उसने बाद में ये कहते हुए अर्जी वापस ले ली थी कि इसके लिए उसकी राय नहीं ली गई थी। अब एक अन्य अपराधी मुकेश की याचिका को गृह मंत्रालय ने गुरुवार रात को प्रेसिडेंट के पास भेज दिया। इस बीच, निर्भया की मां ने PM मोदी से दोषियों को जल्द फांसी दिलवाने की मांग की है।

इस बीच अपराधियों की फांसी निरंतर टलते रहने से आहत निर्भया के घरवालों ने केजरीवाल सरकार पर आक्रोश जाहिर किया है। निर्भया के बापू ने कहा कि केजरीवाल सरकार तब तक सोई रही, जब तक हम लोग नहीं आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि आखिर केजरीवाल सरकार ने जेल अथॉरिटी से पहले क्यों नहीं कहा था कि आप फांसी के लिए नोटिस जारी कीजिए। तब तक उन्होंने जेल प्रशासन से कुछ नहीं कहा।

पढ़िए-सीएम केजरीवाल ने अचानक निर्भया की मां को लेकर किया बड़ा ऐलान, कह दी इतनी बड़ी बात

उन्होंने बताया कि अगर चुनाव से पहले कोई फैसला नहीं आता है तो इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल होंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने के लिए निर्भया कांड का प्रयोग किया।

Related News