हिन्दू दंगा पीड़ितों के लिए अब कपिल मिश्रा ने उठाया इतना बड़ा कदम, करने जा रहे हैं यह बड़ा काम

img

नई दिल्ली॥ BJP नेता और दिल्ली दंगों से पहले विवादित भाषण को लेकर घिरे कपिल मिश्रा हिंदू दंगा पीड़ितों के लिए क्राउड फंडिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी एनआरआई और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से पीड़ितों की सहायता के लिए चंदा देने की अपील की है।

एक करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है और 24 घंटे के भीतर 45 लाख रुपए जुटाए गए हैं। कपिल ने मिलाप.ओआरजी का ट्विटर पर लिंक शेयर करते हुए लिखा ‎कि 14 परिवार जिनका कोई अपना दंगों में मारा गया। सैकड़ों परिवार जिनकी रोजी रोटी सब नष्ट हुई। 150 से ज्यादा जिन्हें गोली लगी या गंभीर रूप से घायल। मैं सभी एनआरआई और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से अपील करता हूं। खुले दिल से सहायता कीजिए।

दिल्ली दंगा पीड़ितों की सहायता नाम से बनाए गए पेज पर दंगों में मारे गए 14 हिंदुओं का ब्योरा दिया गया है। क्राउड फंडिग के लक्ष्य की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि कपिल मिश्रा और उनकी टीम ऐसे परिवारों की सहायता के लिए 24 घंटे काम कर रही है। इस फंड रेज का लक्ष्य हर पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए की सहायता देना है।’ बताया गया है कि यह कैंपेन धर्म कोष की ओर से चलाया जा रहा है। यह धार्मिक वॉलेंटियर्स का एक समूह है जो कपिल मिश्रा के साथ काम करती है।

पढ़िए-राजस्थान में भी कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में BJP, खेला ये खतरनाक खेल

Related News