img

उत्तर प्रदेश ।। आप सब ने ऐसी ऐसी घटनाओं के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा जिसे कोई भी देखकर हैरान हो जाएगा आज हम आप को कुछ ऐसी ही घटना के बारे बताने जा रहे जिसे सुनकर आप भी रो पड़ेंगे।

एक तरफ बहन की डोली की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ भाई की अर्थी की तैयारी होने लगी जहाँ खुशियों को मनाया जा रहा था वहां पर अब मातम का शोर था यह घटना सामने आई है उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद दे तो चलिए जानते है पूरा सच इस घटना का।

पढ़िए- अंधेरी रात में नेता के घरों भेजी जाती थीं लड़कियां, खुलासा होने के बाद CM इस्तीफा…

इस जिले के थाना मउदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुइयाबूट के रहने वाले राकेश बाबू जो ऑटो मिस्त्री है और इन्ही की बेटी की शादी थी जिसका नाम राधा था बारात के रुकने का इंतजाम नव भारत सभा में किया गया था शादी की सारी रश्में पूरी हो चुकी थी।

अब कन्या दान की तैयारी चल रही थी इसी बीच दुल्हन बानी राधा का छोटा भाई किसी जरूरी काम के सिलसिले से सुबह पांच बजे निकला तभी अचानक से एक भयानक घटना घट गई असल मे बात यह है की राधा का छोटा भाई आलू से भरे एक ट्रक के नीचे आ गया और गंभीर रूप से बहुत घायल हो गया।

जैसी ही यह खबर घर वालो कर पास पहुँची वैसे है सारे घर वाले वहां पहुँच गए और तुरन्त उसे लोहिया अस्पताल ले के पहुँचे लेकिन अस्पताल पहुँचने तक शनी की साँसे थम चुकी थी और जैसे ही यह सूचना विवाह स्थल तक पहुँची सारी खुशियां मातम में बदल गई दुल्हन राधा का रो रोकर बुरा हाल हो गया और वह बेहोश हो गयी सारी खुशियाँ एक पल में खत्म हो गई।

राधा दुल्हन के कपड़े में ही लोहिया अस्पताल पहुँच गई और जोर जोर से रोने लगी राधा अपने छोटे भाई का शव देकर कर बहुत रोने लगी और बेहोश हो गई जो भी इस घटना को देखा उसके आंखों में आंसू भी आ गए और सारी खुशियों को जैसे किसी की नजर लग गई।

फोटो- फाइल