img

यूपी स्थित गाजियाबाद के मोदीनगर की एक बस्ती में एक कलयुगी बाप द्वारा अपनी सगी नाबालिग बेटी संग छह वर्ष तक दरिंदगी करने की शर्मनाक घटना उजागर हुई है। दरिंदगी की इस करतूत की जानकारी भाई और चाचा-ताऊ सभी को थी। पीड़िता की कंप्लेन पर पुलिस ने दरिंदे बाप को अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, लड़की मोदीनगर थाने पहुंची और पुलिस अफसर के सामने रोने लगी। लेडी सिपाही ने जब उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी मां की सन् 2018 में मृत्यु हो गई थी। अर्थी उठने के अगले दिन से ही उसके पिता ने उसके संग रेप करना शुरू कर दिया।

आगे पीड़िता ने बताया कि वो एक बार प्रेग्नेंट हो गई थी और इसकी जानकारी भाई, चाचा और ताऊ को दी,  फिर सभी ने उसे ही चुप कराकर उसका ऑबर्शन करा दिया। इसके बाद भी पिता निरंतर उसके साथ रेप करता रहा। युवती का इल्जाम है कि अब वो दोबारा से तीन माह की प्रेग्नेंट है। 16 अप्रैल को दरिंदे बाप ने एक बार फिर से उसके संग रेप किया। पुलिस गंभीरता से इस प्रकरण की जांच कर रही है। पुलिस अन्य आरोपियों भाई, चाचा और ताऊ को ढूंढ रही है।