खुली YES BANK की पोल, राणा कपूर का हुआ पर्दाफाश, सामने आई सच्चाई

img

नई दिल्ली॥ YES BANK के संरक्षक राणा कपूर इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कब्जे में हैं। उनसे निदेशालय निरंतर पूछताछ कर रही है और इस दौरान कई नए खुलासे भी हुए हैं। ED की ओर से दावा किया जा रहा है कि राणा कपूर ने 20,000 करोड़ लोन के बदले में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी। जिन रुपयों से उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई संपत्ति खरीदी हैं।

एक न्यूजपेपर के अनुसार, राणा कपूर ने ब्रिटेन के एक होटल ने 30 मिलियन पाउंड इंवेस्ट किए हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क के भी कुछ होटलों में पैसे निवेश किए हैं। न्यूजपेपर में ईडी के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि राणा कपूर ने अपनी फैमिली के लिए दिल्ली के पॉश इलाके में 5 प्रॉपर्टी खरीदी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने इण्डिया के अलावा विदेश में भी संपत्ति खरीदी हैं। राणा ने इण्डिया के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में जो प्रॉपर्टी खरीदी हैं उसकी कीमत लगभग 5,000 करोड़ होने का दावा किया जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, YES BANK के संरक्षक राणा कपूर की पत्नी बिंदु ने बिजनेसमैन गौतम थापर से दिल्ली में अमृता शेरगिर मार्ग पर घर खरीदा था। गौतम थापर ने लोन के लिए अपने घर को गिरवी रखा था। हालांकि बात में राणा कपूर की पत्नी ने इस घर को 380 करोड़ रुपए की कीमत पर बेच दिया था। प्रवर्तन निदेशालय इसकी भी जांच में जुटी है। राणा उन्हीं कम्पनियों को लोन देते थे जो पहले से ही डिफॉल्टर हो और इसके बदले वो उनसे रिश्वत लेते थे।

पढ़िए-कम हुई YES BANK के खाताधारकों की परेशानी, अब आई ये खुशखबरी

इस बीच मुम्बई की एक शीर्ष कोर्ट की तरफ से राणा कपूर की हिरासत का समय बढ़ाकर बुधवार 16 मार्च कर दिया गया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर को हिरासत में लिया है। इससे पहले राणा कपूर की हिरासत अवधि 11 मार्च तक थी। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि इनमें से 20 हजार करोड़ रुपये के कर्ज NPA बन गए। इस मामले में गहराई से जांच करनी है कि इन रुपयों का किस तरह हेर-फेर किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से राणा की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की थी।

Related News