Asia Cup और IPL को लेकर पाकिस्तान ने खेला नया पैंतरा, कही इतनी बड़ी बात

img

नई दिल्ली॥ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि IPL कराने के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जतायेगा। खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी पर काबू होने की स्थिति में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट UAE में सितंबर में ही होगा।

उन्होंने कि हमारा रूख एकदम साफ है। एशिया कप (Asia Cup) सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले की वजह से ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है। आईपीएल के लिये इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि मैने सुना है कि एशिया कप नवंबर दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिए मुमकिन नहीं है। यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिये रास्ता बनाने की कवायद है जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।

पढि़एःBCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब हो सकता है IPL और किस तरह, जानें

खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस वक्त पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है। कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है। खान ने कहा कि गुरूवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कांफ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने IPL विंडो का मामला नहीं उठाया।

Related News