नागरिकता बिल पर जनता कर रही विरोध, PM मोदी ने कही ये बात

img

लोकसभा में नागरिकता बिल को पास कराने के बाद मोदी सरकार की आज कोशिश होगी कि इस बिल को राज्यसभा में भी पास करा लिया जाये, लेकिन ये सरकार के लिए एक मुश्किल कदम होगा। वही सरकार से इस कदम से जनता भी निराशा है. जिसके बाद लोगों ने सड़को पर उतर का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता विधेयक स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, इससे धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।

बैठक खत्म होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को एतिहासिक बिल करार दिया है। पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से आगामी बजट पर समाज के सभी वर्गों से नीतियों पर प्रतिक्रिया लेने और उसे वित्त मंत्री के साथ साझा करने को कहा।

BJP के खिलाफ जा सकती है नीतीश सरकार, नागरिकता बिल को लेकर पार्टी में दरार

Related News